नारी शक्ति को दे बढ़ावा बच्चों को करे शिक्षित
खेकड़ा रटौल के प्राथमिक विद्यालय में आकांक्षा समिति बागपत के कार्यक्रम में नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने का आहवान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज नारी शक्ति को बढावा व बच्चों की शिक्षा प्राथमिकता दे।
नारी शक्ति को दे बढ़ावा बच्चों को करे शिक्षित
- रटौल में आकांक्षा समिति बागपत ने किया आहवान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल के प्राथमिक विद्यालय में आकांक्षा समिति बागपत के कार्यक्रम में नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने का आहवान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज नारी शक्ति को बढावा व बच्चों की शिक्षा प्राथमिकता दे।
रटौल नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक में आकांक्षा समिति बागपत के तत्वावधान में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा कि समाज को नारी शक्ति को बढावा देना चाहिए। नारी को अपने अधिकार की जानकारी हो। बच्चों की शिक्षा को समाज प्राथमिकता पर रखे। खेल व स्वास्थ्य पर ध्यान दे। समिति की सचिव और एसडीएम ज्योति शर्मा कोषाध्यक्ष तूलिका, उपाध्यक्ष ममता वर्मा, सीओ प्रीता सिंह ने भी महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी, ईओ विरज सिंह त्रिपाठी, महबूब अली, सभासद महबूब अंसारी, सभासद उबैद उल्ला, सभासद आमिर समेत अनेक ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे।