सावन के अंतिम सोमवार मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड
सावन के अंतिम सोमवार मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड
- रक्षाबंधन के साथ हुए अद्भुत संगम ने बढ़ाया महत्व
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर कस्बे के शिव मंदिरों में सुबह से भीड़ उमड़ी। रक्षाबंधन के साथ शुभ संयोग ने मंदिरों में रौनक बढ़ी।
सोमवार से सावन माह समाप्त हो गया। सावन के अंतिम सोमवार पर भक्तों की भीड़ प्रमुख शिव मंदिरों में उमड़ी। इस बार का सुखद संयोग यह रहा कि सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी और महीने का समापन भी सोमवार को हुआ। रक्षाबंधन और सावन का सोमवार एक दिन पड़ने से यह सुखद संयोग भक्तों को अच्छा लगा। रेलवे रोड के सदाशिव मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ सुबह से जमा हो गई। मंदिरों में यह कतारें देर तक देखने को मिलीं। बाबा कालेसिंह मंदिर के अलावा दूसरे मंदिरों में भी भक्त की यह कतारें दिखाई दी। पुजारी अनिल गौनियाल, उमेश चन्द्र कौत्स आदि ने शिवभक्तों को पूजा अर्चना में सहयोग दिया।