पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास

गाजियाबाद में थाना कविनगर क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव में रहने वाले एक शख्स ने पहले पत्नी और बेटे की हत्या की उसके बाद खुद अभी आत्महत्या करने का प्रयास किया घटना इस घटना को अंजाम देने से पहले शख्स ने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें खुद को माफ करने की बात लिखी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास
तेजेश चौहान, तेजस  गाजियाबाद 
गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के  महिंद्रा एंक्लेव कॉलोनी के ब ब्लाक में अचानक उसे वक्त सनसनी फैल गई। जब वहाँ रहने वाले लोगों ने एक फ्लैट में मां बेटे की हत्या किए जाने की खबर सुनी।

लोगों ने आनंन फानन  में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे के सब लहू लुहान हालत में पड़े हुए थे और घर का मुखिया भी गंभीर हालत में लहूलुहान पड़ा हुआ था  पुलिस में मृतक मां बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें पत्नी और बेटी की हत्या करने की बात लिखते हुए खुद को माफ करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक  करीब 45 वर्षीय अमरदीप अपनी 36 वर्षीय पत्नी सोनू और 12 वार्षिय बेटे विनायक के साथ थाना कविनगर क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव के बी ब्लॉक में रह रहे थे। अमरदीप का कांगड़ा उत्तराखंड में डिपार्टमेंटल स्टोर था। जो ठीक से नहीं चल पा रहा था इस दौरान उसे पर काफी कर्ज भी हो चुका था। जिसके कारण वह बेहद तनाव में आ गया और अमरदीप ने अपनी पत्नी और बच्चे का गला चाकू से रेत कर उनकी हत्या कर दी। उसके बाद खुद ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया और वह खुद भी लहू लुहान हो गया।

इस घटना को अंजाम देने से पहले अमरदीप ने सुसाइड नोट भी लिखा। पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अमरदीप ने इस घटना को अंजाम देने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें पत्नी और बेटी की खुद हत्या करना बताते हुए आत्महत्या करने का जिक्र किया गया है और खुद को माफ करने की बात कही है।

 
 डीसीपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और मां बेटे केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और गंभीर रूप से घायल अवस्था में अमरदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।

घर में ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और फिलहाल इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।