राष्ट्रीय लोक अदालत
तेजस न्यूज संवाददाता
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में अनिल कुमार -X जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सुनील प्रसाद सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य / शमनीय 41,388 वादों का निस्तारण किया गया इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में अंकन 27690277/- रुपए अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 198 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ । लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया । मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 69 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारों को लगभग 14579000/- रुपए अदा किए जाने के आदेश पारित किए गए।
आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी से संबंधित 813 मामलों का निस्तारण किया गया इसमें 18960000/- रुपए की धनराशि वसूल की गई, बीएसएनल से संबंधित कुल 27 मामलों का निस्तारण किया गया इसमें 123296/- रूपये की धनराशि वसूल की गई । राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व संबंधी 204223 मामलों का निस्तारण किया गया। 9 मार्च 2024 शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 2,46,836 व्यक्ति लाभान्वित हुए ।