बागपत कबड्डी लीग में खिलाडियों ने दिखाया दम

मुबारिकपुर के केटी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित बागपत कबडडी लीग में खिलाडियों ने अपना दम दिखाया। लीग मैच में पुरूषों के अलावा महिला टीमों के रोमांचक मुकाबले हुए।

बागपत कबड्डी लीग में खिलाडियों ने दिखाया दम

बागपत कबड्डी लीग में खिलाडियों ने दिखाया दम
- पुरूषों की 50 टीम, महिलाओं की 10 टीम कर रही है प्रतिभाग
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुबारिकपुर के केटी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित बागपत कबडडी लीग में खिलाडियों ने अपना दम दिखाया। लीग मैच में पुरूषों के अलावा महिला टीमों के रोमांचक मुकाबले हुए।
बागपत कबड्डी लीग का भव्य शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक चंद त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर किया। खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनको आशीर्वाद दिया। केटी विंग के चेयरमेन कपिल त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर से 50 पुरूष और 10 महिला टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिले में खेल और युवा विकास को बढ़ावा देने के लिए केटी विंग निरंतर प्रयासरत रहेगी। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले दो फरवरी को होंगे।
ये रहे शामिल-
रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, श्याम सुंदर त्यागी, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, दिनेश त्यागी, रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामपाल धामा, सतपाल प्रधान, कबडडी फेडरेशन के संयुक्त सचिव सतेन्द्र सिंह, केटी विंग के प्रोजेक्ट हेड आशीष कंडवाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हंबीर सिंह, बाबर चौहान आदि
पहले दिन के पुरूष टीम के मुकाबले-
- सुभाष क्लब फखरपुर ने बीएलके फखरपुर को 33-19 से हराया।
- गुर्जर क्लब घिटौरा ने चमन क्लब घिटौरा को 25-18 से हराया।
- केएस नैन क्लब बसी ने सुभाष क्लब बसी को 19-13 से हराया।
- त्यागी क्लब फिरोजपुर ने बंखंडी क्लब फिरोजपुर को 20-18 से हराया।
महिला टीम के मुकाबले-
- बसी ने पिलाना को 42-3 से हराया।
- खेकड़ा ने खैला को 38-5 से हराया।
- सभा ने गौरीपुर निवाड़ा को 28-19 से हराया।
- किरठल बी ने किरठल ए को 27-1 से हराया।