तेजेश चौहान तेजस....
जनपद के प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक करते हुए जनपद के प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से दिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पूरी तरह से पालन किए जाने के आदेश दिए।
गाजियाबाद जनपद के वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानको का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण इस मंशा को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित करें।ताकि जनपद में प्रदूषण कम हो सके एवं एनजीटी के नियमों एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का अक्षरशः से पालन सुनिश्चित हो सके। बैठक में विगत माह की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का विभिन्न कार्यदायी विभागों/संस्थाओं द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण एवं निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कूड़ा डालने एवं कूड़ा जलाने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा जी0डी0ए0 व नगर निगम को सड़को की साफ-सफाई तथा उनके किनारे स्थित वृक्षो पर पानी का छिड़काव व यंत्रिकृत सफाई कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नगर निगम गाजियाबाद को सघन पर्यवेक्षण कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया व जन-जागरूकता के लिए प्रदेश के अन्तर्गत दिनांक 29.06.2022 से 03.07.2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्धित के सम्बन्ध में वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण घटक वृक्षारोपण के लिए वर्ष 2022-23 में जनपद गाजियाबाद में होने वाले लगभग 11 लाख वृक्षारोपण कार्य की तैयारियों की समीक्षा भी की गयी, जिसमें वृक्षारोपण कार्य से सम्बन्धित विभागों को भूमि चिन्हांकन एवं गडढ़ा खुदान की सूचना अतिशीघ्र प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। हिण्डन नदी के किनारे गैर डूब भूमि को वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिए सम्बन्धित तहसीलों को निर्देशित किया गया। ग्राम सभा/ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर निगम द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना की जानी है, इसके लिए जिला पंचायतराज अधिकारी व अन्य सम्बन्धित को जनपद गाजियाबाद में अमृत उद्यान की स्थापना कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास प्रभागीय वनाधिकारी/सदस्य संयोजक पी के श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी उत्सव शर्मा, आदि संबंधित अधिकारी गणों एवं जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।