ब्रेन हेमरेज से खेकड़ा के एयरफोर्स के जवान की मौत

खेकड़ा कस्बे के वायु सेना के जवान की गुरूवार को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कस्बावासियों ने भरे मन से उन्हें अंतिम विदाई दी।

ब्रेन हेमरेज से खेकड़ा के एयरफोर्स के जवान की मौत

ब्रेन हेमरेज से खेकड़ा के एयरफोर्स के जवान की मौत
- दिया गया सैनिक सम्मान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के वायु सेना के जवान की गुरूवार को ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कस्बावासियों ने भरे मन से उन्हें अंतिम विदाई दी।
कस्बे मुंडाला मौहल्ले के चौधरी चांद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र लोकेन्द्र सिंह भारतीय वायु सेना में वारंट आफिसर थे। वर्तमान में दिल्ली में तैनात थे। तीन दिन पूर्व उनको ब्रेन हेमरेज के चलते आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सुधार नही हो पाया। गुरूवार को उनको मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर कस्बे में शोक की लहर दौड गई। शाम के समय सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना गारद ने उनको विधिवत अंतिम विदाई दी। इस दौरान नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि डा. सुरेन्द्र धामा, डा. रविन्द्र त्यागी, ब्रहमपाल सिंह सभासद, हरपाल सिंह, अरूण कुमार आदि कस्बावासी मौजूद रहे।