बालिकाओ की सुरक्षा को पीएम को पत्र लिखे
बालिकाओ की सुरक्षा को पीएम को पत्र लिखे
- नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के तत्वावधान में छात्राओ ने भेजे पत्र
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
समाजसेवी संगठन मवोदय लोक चेतना समिति के तत्वावधान में बुधवार को छात्राओ ने महिला सुरक्षा को लेकर पीएम को 250 पत्र पोस्ट किए। इनमें देश भर में महिला सुरक्षा ओर अधिक सुदृढ करने की मांग की।
समिति के महासचिव देवेन्द्र धामा ने बताया कि जैन इंटर कॉलेज, कस्तूरबा कॉलेज समेत कई कॉलेजो की छात्राओ ने अभियान चलाया। इसमें महिला सुरक्षा सुदृढ करने की मांग की। कोलकाता कांड के दोषियों को कडी सजा की मांग की। छात्राओं ने करीब 250 पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे।