पत्रकारों ने डीसीपी का किया शानदार विदाई समारोह
तेजेश चौहान तेजस गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में पत्रकारों ने एक नई प्रथा शुरू की है।
यानी उस जिले में तैनात रहे बेहतर कार्यक्रम करने वाले अधिकारी का ताबदला होने के बाद एक विदाई समारोह रखा जाता है।
इसी विदाई समारोह के तहत राविवर को आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों ने गाजियाबाद के डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव का विदाई समारोह किया गया।
विवेक चंद्र यादव पिछले करीब डेढ़ साल से गाजियाबाद में डीसीपी के पद पर तैनात रहे। जिन्होने अपने कार्यकाल के दौरान देहात के सभी क्षेत्र को बखूबी ढंग से निर्वहन किया।
इतना ही नहीं उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का बहुत जल्द खुलासा किया। लेकिन अचानक ही उस अच्छे अधिकारी का कांवड यात्रा के दौरान ही तबादला कर दिया गया। यानी उन्हें लखनऊ मुख्यलय से अटैच किया गया।
जबकि उनके स्थान पर सुरेन्द्र नाथ तिवारी को तैनात किया गया। बहराल हर अधिकारी का ताबदला एक कानूनी प्रक्रिया है। फिर भी उनका ताबदला होने के बाद जहां एक तरफ स्थानिया लोग आहत हुए, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के पत्रकारों को भी बेहद अशचार्य हुआ।
- पत्रकारों में यह है ताबदला एक चर्चा का विषय बन गया। लेकिन गाजियाबाद के पत्रकारों ने जो प्रथा कायम की और बड़े दुखी मन से डीसीपी विवेक चंद्र यादव का विदाई समारोह आयोजन किया।
जिसमें सभी पत्रकारों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव के विदाई समारोह कार्यक्रम में
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी,एसीपी रवि कुमार सिंह,एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव,एसीपी भास्कर वर्मा,एसीपी सूर्य बलि मौर्य,एसीपी सिद्धार्थ गौतम के अलावा एसडीएम निखिल चक्रवर्ती भी मौजूद रहे सभी ने आपने प्रिय और अच्छे अधिकारी का सम्मान करते हुए उनके साथ भविष्य में भी कार्यक्रम करने की इच्छा जाग्रत की।
इसके अलावा इस अवसर पर पत्रकार
अशोक ओझा,अशोक कौशिक, तेजेश चौहान,अशोक शर्मा,शक्ति सिंह, रोहित सिंह,दीपक भाटी,संदीप सिंघल,गौरव शशि नारायण,
अनुज चौधरी,लोकेश राय,चंदन राय,संजीव शर्मा,योगेन्द्र सागर,सोनू अरोड़ा
मयंमयं गौर,पीयूष गौर,हिमांशु शर्मा,राहुल शर्मा,करणवीर कश्यप,सुनील गौतम,
आकाश गर्ग,तौशिक कर्दम,राहुल शर्मा,
संजीव शर्मा,एम जे चौधरी,अफसर चौधरी
इरफान सेफी,शहज़ाद,नितिन,नरेश, मुकेश कर्दम,वरुण,मानिकांत शर्मा आदि भी मौजूद रहे। सभी पत्रकारों ने उनके कार्यकाल के बारे में चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।