बच्चों ने अपनाई श्रमिकों की भूमिका, पेश की अनोखी झलक
खेकड़ा आदर्श पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे विभिन्न श्रमिक वेशभूषा में स्कूल पहुंचे और मजदूरों के योगदान को सराहा। बच्चों ने माली, फूलवाला, सब्जीवाला, दूधवाला, पेंटर, बढ़ई, मिस्त्री आदि की पोशाक पहनकर श्रम की गरिमा को दर्शाया।

मजदूर दिवस-
बच्चों ने अपनाई श्रमिकों की भूमिका, पेश की अनोखी झलक
- पेंटर, बढ़ई, मिस्त्री बनकर पहुंचे छात्र
- श्रमिकों के योगदान को किया नमन
खेकड़ा तेजस न्यूज रिपोर्टर
आदर्श पब्लिक स्कूल में गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे विभिन्न श्रमिक वेशभूषा में स्कूल पहुंचे और मजदूरों के योगदान को सराहा। बच्चों ने माली, फूलवाला, सब्जीवाला, दूधवाला, पेंटर, बढ़ई, मिस्त्री आदि की पोशाक पहनकर श्रम की गरिमा को दर्शाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में श्रमिकों की भूमिका अमूल्य है। वे हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं और उनके बिना कोई भी निर्माण कार्य संभव नहीं है। उन्होंने सभी को श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने और उनके प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में श्रम की महत्ता और सम्मान का संदेश दिया गया।