किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन से लाभ गिनाए

कृषि विज्ञान केन्द्र बागपत के प्रांगण में शुक्रवार को मिलेटस मेला सह प्रदर्शनी और रबी उत्पादकता गोष्ठी में किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन, भंडारण व बिक्री की जानकारी दी गई। कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत ई-लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण किए गए।

किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन से लाभ गिनाए

किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन से लाभ गिनाए
- मिलेटस मेला सह प्रदर्शनी व रबी उत्पादकता गोष्ठी सम्पन्न
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कृषि विज्ञान केन्द्र बागपत के प्रांगण में शुक्रवार को मिलेटस मेला सह प्रदर्शनी और रबी उत्पादकता गोष्ठी में किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन, भंडारण व बिक्री की जानकारी दी गई। कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत ई-लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण किए गए।
श्रीअन्न मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम, कृषि सूचना तंत्र योजना, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजना के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण में शुक्रवार को मिलेटस मेला सह प्रदर्शनी और रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। शुभारम्भ जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होने किसानों को उन्नत खेती की ओर अग्रसर बने रहने का आहवान किया। कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत ई-लाटरी के माध्यम से चयनित किसानों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। किसानों को उन्नतशील बीजों और मिलेटस उत्पादनों की जानकारी दी गई। गेहूं, धान और गन्ने के उत्पादन को बेहतर बनाने के टिप्स दिए। फैजपुर निनाना वैदाशी जैविक प्रोडक्टस के गन्ने के रस से तैयार आइस्क्रीम, चटनी और मिठाई मेले का आकर्षण रहे। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेन्द्र धामा, एसडीएम ज्योति शर्मा, उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, केवीके प्रभारी लक्ष्मी कांत, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरूण, डा. विकास मलिक, कुलबीर सिंह ढाका, प्रवीण पांडे समेत कृषि विभाग के अनेक अधिकारी शामिल हुए। मेले में कृषि, उद्यान, गन्ना, बीमा कम्पनी, खाद व बीज विक्रेता, मोटे अनाज उत्पादक, एफपीओ, जैविक प्रोडक्ट, गन्ने के रस के प्रोडक्ट आदि के स्टाल लगे। किसानों को जानकारी दी गई।