जन आरोग्य मेले में 122 रोगियों का उपचार
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को खेकड़ा ब्लॉक क्षेत्र की तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों खेकड़ा, रटौल और बड़ागांव में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 122 रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने गर्मी के मौसम में बढ़ रहे संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताए।

जन आरोग्य मेले में 122 रोगियों का उपचार
- संचारी रोगों से बचाव के लिए किया जागरूक
- खेकड़ा, रटौल और बड़ागांव पीएचसी पर हुआ आयोजन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला रविवार को खेकड़ा ब्लॉक क्षेत्र की तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों खेकड़ा, रटौल और बड़ागांव में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 122 रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने गर्मी के मौसम में बढ़ रहे संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर ने बताया कि खेकड़ा पीएचसी पर 38, बड़ागांव में 40 और रटौल में 44 मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं दी गईं। साथ ही लोगों को स्वच्छता, खानपान और दैनिक आदतों के माध्यम से रोगों से बचने की सलाह दी गई। बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से धोना जरूरी है, खुले में कटे फल या दूषित सब्ज़ियों के सेवन से बचना चाहिए। मेले में डा. सोनल, डा. माधुरी त्रिपाठी, और डा. मीना की टीम ने मरीजों की जांच और उपचार सेवाएं प्रदान की।