झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में रविवार शाम झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली है। इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन सडकों पर जलभराव से आमजन को परेशानी का सामना करना पडा।
रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सुबह हल्की बारिश होकर बंद हो गई। लेकिन शाम करीब चार बजे अचानक काले बादल छा गए और तेज मूसलाधार बारिश होने लगी। दो दिनों से भीषण गर्मी को झेल रहे कस्बावासियों को राहत मिली। गन्ना, धान और चारे की फसल को भरपूर पानी मिलने से किसान खुश नजर आए। हालांकि मुख्य बाजार, रेलवे रोड पर कई दुकानों में पानी भर गया। बाजार पुलिस चौकी के प्रांगण तक पानी चला गया। कस्बे के रेलवे रोड, पाठशाला रोड जलभराव से नाले में तब्दील हो गए। दुकानों में पानी भर गया। एक घंटा हुई बारिश के बाद पानी उतरने में भी एक घंटा लगा।