तहसील की टीम ने सिंगौली तगा में की पैमाईश

सिंगौली तगा गांव में किसानों की शिकायत पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन की पैमाईश की।  किसानों ने चकबंदी के समय से ही गलत पैमाईश होने की शिकायत एसडीएम को दर्ज कराई थी।

तहसील की टीम ने सिंगौली तगा में की पैमाईश

तहसील की टीम ने सिंगौली तगा में की पैमाईश
- किसानों ने की थी गलत पैमाईश की शिकायत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सिंगौली तगा गांव में किसानों की शिकायत पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन की पैमाईश की।  किसानों ने चकबंदी के समय से ही गलत पैमाईश होने की शिकायत एसडीएम को दर्ज कराई थी।
सिंगौली तगा गांव में 2001 मे चकबंदी हुई थी। आरोप है कि तब करीब 10 से अधिक किसानों की जमीन की पैमाईश नही हुई थी। जिससे किसानों ने गलत डोल बंदी कर ली थी। इससे किसानों की जमीन कही कम और कही अधिक हो गई थी। तभी से किसानों का विरोध चला आ रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान बाबू राम,बालकिशन, मनोज, रेखा, अमित, अनिरूद्ध आदि ने एसडीएम कोर्ट मे धारा 24 के तहत डोलबंदी का केस डाला था। शुक्रवार को एसडीएम ज्योति शर्मा प्रशासनिक टीम लेकर मौके पर पहुंची और सिजरे के अनुसार मौके पर पैमाईश कराई। इस दौरान कई किसानों ने विरोध दर्ज भी कराया, लेकिन उनको सिजरे के अनुसार समझा दिया गया। देर शाम तक पैमाईश का कार्य चलता रहा। इस दौरान खेकड़ा कोतवाली और चांदीनगर थाने की पुलिस टीम तैनात रही। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि सिजरे के अनुसार सही पैमाईश कर किसानों की डोलबंदी करा दी जाएगी। टीम में राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, लेखपाल मांगेराम, संजीव राठी आदि शामिल रहे।