सीएचसी खेकड़ा पर सफल ऑपरेशन से दो बच्चों का जन्म

खेकड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को दो गर्भवती महिलाओं का सफल ऑपरेशन कर बच्चों का जन्म कराया गया। इस उपलब्धि पर सीएचसी स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा के रूप में देखा जा रहा है।

सीएचसी खेकड़ा पर सफल ऑपरेशन से दो बच्चों का जन्म

सीएचसी खेकड़ा पर सफल ऑपरेशन से दो बच्चों का जन्म
- क्षेत्र में नई स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत
- अब स्थानीय स्तर पर भी जटिल प्रसव संभव, सीएचसी स्टाफ में उत्साह
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को दो गर्भवती महिलाओं का सफल ऑपरेशन कर बच्चों का जन्म कराया गया। इस उपलब्धि पर सीएचसी स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा के रूप में देखा जा रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर ने बताया कि अब तक जटिल प्रसव की स्थिति में गर्भवती महिलाओं को बागपत जिला अस्पताल भेजना पड़ता था, जिसमें एम्बुलेंस से पहुंचने में 20 से 30 मिनट तक लग जाते थे। लेकिन अब सीएचसी पर सर्जन डॉ. समोला की टीम तैनात हो चुकी है, जिससे यहां भी ऑपरेशन के ज़रिए सुरक्षित प्रसव संभव हो गया है। शनिवार को दो महिलाओं का सफल ऑपरेशन कर बच्चों का जन्म कराया गया। डॉ. ताहिर ने बताया कि दोनों नवजात और उनकी माताएं पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस सफलता के बाद सीएचसी परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए इसे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत बताया। टीम में डा. अमित एनेस्थिसिया, ओटी टेक्निशियन संदीप, स्टाफ नर्स आरिफा तबस्सुम, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान आदि शामिल रहे।