अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन नाइनटी नाइन क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी
देवेश सागर, हरिद्वार
अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग
वीजी स्पोर्टस, वीर शौर्य, राइजिंग स्टार व प्रकाश स्पोर्टस ने जीते लीग मैच
हरिद्वार,
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन नाइनटी नाइन क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी, वीर शौर्य व जिमखाना, वीजी स्पोर्टस व सैनी क्रिकेट एकेडमी तथा एसएससीए एवं राइजिंग स्टार के बीच लीग मैच खेले गए।
नाइनटी नाइन क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच केएलसीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते नाइनटी नाइन क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए। जिसमें ओम ने 39 व आदित्य कुमार 35 नाबाद रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से अंशुमन चौहान ने 3 व प्रिंस ठाकुर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 4 विकेट पर 147 रना बनकर मैच जीत लिया। पीएसए की तरफ से अवि शुक्ला ने 72 नाबाद रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ से प्रियांशु, ओजस, आदित्य कुमार व भानु रिंगोला ने 1-1 विकेट लिया। पीएसए के अवि शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वीर शौर्य एवं जिमखाना के बीच वीजी स्पोर्टस मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 269 रन बनाए। जिसमें अभिनव चौधरी 67, अयान राजपूत 41 व युसुफ गौड़ ने 79 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से अंशुल चाकलान व अतुल्य ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिमखाना 40 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बना ही सकी और वीर शौर्य 102 रन से मैच जीत गयी। जिमखाना की तरफ से देव नेगी ने नाबाद 58 रन बनाए। इसके अलावा आर्यन ने 38 और तनुष गौतम ने 21 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से शिव ने 2, डिवर्ट, अभिनव नेगी, कुशाग्र ने 1-1 विकेट लिया। वीर शौर्य के बल्लेबाज युसुफ गौड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वीजी स्पोर्टस व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 35 ओवर 202 रन बनाए। जिसमें अर्णव सैनी ने 68 व ऋषभ सिंह 29 रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी तरफ से पियुष ने 4 व अंश तोमर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सैनी क्रिकेट एकेडमी 13 ओवर में 48 रन बनाकर आउट हो गयी। वीजी स्पोर्टस की तरफ से हैट ट्रिक के साथ 5 विकेट लेने वाले देव गोस्वामी मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एसएससीए एवं राइजिंग स्टार के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएससीए ने 16 ओवर में 97 रन बनाए। जिसमें महरूफ खान ने 77 रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से अंकुर ने 2 रन देकर 6 विकेट लिए। जयविलेजा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग स्टार ने 8 ओवर में 98 रन बनाकर मैच जीत लिया। राइजिंग स्टार के सलामी बल्लेबाज सिद्धार्थ तोमर ने 63 और हर्षित ने 28 रन की नाबाद पारी खेली। राइजिंग स्टार के गेंदबाज अंकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंपायरिंग शाहनवाज, मुराद, योगेश, सूरज, मंजीत, पारस, भरतवीर व स्वतंत्र कुमार ने की। स्कोरिंग देव सेठी, समीर आलम, रितेश व आदित्य तोमर ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप असवाल, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, राजन राणा, संजीव चौधरी, अवतार चौधरी, सलमान, मनोज अहलावत ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।