बागपत वॉलीबॉल लीग का फाइनल में सीसीएस अकादमी दाहा ने जीता
केटी विंग के तत्वावधान में मुबारिकपुर गांव में आयोजित बागपत वॉलीबॉल लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में सीसीएस अकादमी दाहा ने यूपी स्ट्राइकर को 3-1 से मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुकाबला स्थानीय खेल प्रेमियों और उत्साही दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहा।
बागपत वॉलीबॉल लीग का फाइनल में सीसीएस अकादमी दाहा ने जीता
- यूपी स्ट्राइकर को 3-1 से हराया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
केटी विंग के तत्वावधान में मुबारिकपुर गांव में आयोजित बागपत वॉलीबॉल लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में सीसीएस अकादमी दाहा ने यूपी स्ट्राइकर को 3-1 से मात देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुकाबला स्थानीय खेल प्रेमियों और उत्साही दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहा।
बागपत के पुलिस अधीक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने विजेता टीम को 1,11,111 रूपये की धनराशि का पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बागपत में खेलों को प्रोत्साहन देने और युवाओं में खेल भावना को जागरूक करने का एक अहम माध्यम है। मुख्य आयोजक कपिल त्यागी ने बताया कि आयोजन में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सभी व्यवस्थाएं के.टी. विंग द्वारा की गईं। जिसमें भोजन, आवास और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल थीं। लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रतिबद्धता जताई।