क्रास कंट्री दौड में मेडल जीत कर लौटा एमएम डिग्री कालेज का छात्र
खेकड़ा कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज के छात्र ने चौधरी चरण सिंह अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कॉलेज का नाम रोशन किया। मंगलवार को विजेता छात्र का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
क्रास कंट्री दौड में मेडल जीत कर लौटा एमएम डिग्री कालेज का छात्र
- चौधरी चरण सिंह अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज के छात्र ने चौधरी चरण सिंह अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कॉलेज का नाम रोशन किया। मंगलवार को विजेता छात्र का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
हापुड के सम्भवाली के किसान पीजी कॉलेज में चौधरी चरण सिंह अंतरमहाविद्यालय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अंकुश दांगी ने भी भागीदारी की। उसने कड़ी मेहनत के जरिए प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन बेंगलौर में होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए भी हो गया। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार तोमर ने अंकुश को जीत बधाई दी। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।