नोएडा से पहाड़ों के लिए जल्द शुरू होगी बस सेवा

 हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के चलेगी बसेंःएआरएम

नोएडा से पहाड़ों के लिए जल्द शुरू होगी बस सेवा

नोएडा। नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों को एक बड़ा तौहफा देने जा रहा है। नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना डिपो से पहाड़ों के लिए बसों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए भी बसें चलाने की तैयारी रोडवेज विभाग की तरफ से की जा रही है। गौरतलब है कि अभी तक नोएडा से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार और रुद्रपुर समेत कई प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि, नोएडा से अभी तक हिमाचल प्रदेश के लिए कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है। लेकिन, नए साल पर यात्रियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ से यह बड़ा तोहफा देने की तैयारी की जा रही है।

 एआरएम एसएन पांडे ने बताया कि मौजूदा समय में पहाड़ों के लिए केवल आठ से दस बसें संचालित की जा रही हैं। यह सभी बसें केवल उत्तराखंड के कई शहरों तक जाती हैं। नोएडा डिपो से अभी तक हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी बस का संचालन नहीं किया जाता है। नए साल के मौके पर पहाड़ों के लिए बसों की संख्या को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। 

पहाड़ों की ओर यात्री कर रहे हैं सबसे ज्यादा रुखःएआरएम

एआरएम एसएन पांडे ने बताया कि मौजूदा समय में सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ पहाड़ों की तरफ रहती है। पहाड़ों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने पर आवश्यकतानुसार बसों की संख्या में वृद्धि भी की जाएगी। नई व्यवस्था के तहत यात्रियों को मोरना डिपो से पहाड़ों के लिए कुछ-कुछ घंटों के अंतराल पर बस सेवा को उपलब्ध कराया जाएगा। डिपो में एसी बसें उपलब्ध नहीं हैं। हल्द्वानी के लिए अभी बस सेवा रुद्रपुर तक तक जारी रहेगी। हालांकि, इसे हल्द्वानी तक ले जाने पर विचार किया जा रहा है।