बॉडी बिल्डिंग में उत्तराखंड का ओवर आल चेम्पियन बना खेकड़ा का अभिषेक
खेकड़ा कस्बे के युवक अभिषेक ने देहरादून में आयोजित चेम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में उत्तराखंड का ओवरऑल चेम्पियन का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मंगलवार को कस्बे में खिलाडी का स्वागत किया गया।
बॉडी बिल्डिंग में उत्तराखंड का ओवर आल चेम्पियन बना खेकड़ा का अभिषेक
- देहरादून में जीता गोल्ड मेडल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के युवक अभिषेक ने देहरादून में आयोजित चेम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में उत्तराखंड का ओवरऑल चेम्पियन का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मंगलवार को कस्बे में खिलाडी का स्वागत किया गया।
कस्बे में खाफ चौधरी जितेन्द्र सिंह का पुत्र अभिषेक धामा बॉडी बिल्डर है। वर्ल्ड फिटनेस फेडेरेशन के तत्वावधान में देहरादून में 21 अक्टूबर को स्टेट बॉडी बिल्डिंग व मॉडल चेम्पियनशिप में अभिषेक ने प्रतिभाग किया। पुरूषों के जूनियर वर्ग में उत्तराखंड का ओवरऑल चेम्पियनशिप का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मंगलवार को कस्बे में विजेता खिलाडी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सुभाष धामा, उपेन्द्र, संदीप, कार्तिक, रोहण, तुषार, विक्रांत, शिवम, विवेक, अयान आदि शाामिल रहे।