कोणार्क विद्यापीठ की अर्शिया ने इंटर स्कूल चेस चैम्पियनशिप में जीता तृतीय स्थान
कोणार्क विद्यापीठ की अर्शिया ने इंटर स्कूल चेस चैम्पियनशिप में जीता तृतीय स्थान
* विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कोणार्क विद्यापीठ की छात्रा अर्शिया गोस्वामी ने गाजियाबाद में आयोजित इंटर स्कूल चेस चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है।
कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शिया गोस्वामी शतरंज की खिलाड़ी है। कई चैम्पियनशिप जीत चुकी है। रविवार को गाजियाबाद के सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल में क्षेत्र के 50 से अधिक सीबीएसई स्कूलों के बीच इंटर स्कूल चेस चैम्पियनशिप आयोजित हुई। इसमें अंडर 9 कैटेगरी में अर्शिया ने प्रतिभाग करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। अर्शिया की उपलब्धि पर विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र धामा, उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी खुशी जताई।