विजेता खिलाडी किए गए सम्मानित
खेकड़ा कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को कबड्डी और वालीबॉल के फाइनल मुकाबलो के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।
विजेता खिलाडी किए गए सम्मानित
- देव कृष्णा स्कूल में वार्षिक खेलों का हुआ समापन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को कबड्डी और वालीबॉल के फाइनल मुकाबलो के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।
कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में 11 दिसंबर को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई थी। शुक्रवार को अंतिम दिन कबड्डी वॉलीबॉल और क्रिकेट के फाइनल मुकाबला खेले गए कबड्डी का फाइनल मैच ब्रह्मपुत्र और रवि हाउस की टीमों के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में रावी हाउस टीम ने ब्रह्मपुत्र और उसकी टीम को पराजित किया। वालीबॉल का फाइनल मुकाबले भी रावी हाउस की टीम ने ही जीता। सब जूनियर क्रिकेट का मुकाबला ब्रह्मपुत्र हाउस की टीम ने जीता। प्रतियोगिता में 221 अंकों के साथ ब्रह्मपुत्र हाउस प्रथम स्थान पर, 165 अंकों के साथ यमुना हाउस द्वितीय स्थान पर और 143 अंकों के साथ गंगा हाउस तृतीय स्थान पर रहा। कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक संतोष देवी, पूर्व बैंक प्रबंधक आनंद यादव, स्कूल प्रबंधक सोनू यादव, आशू यादव, प्रधानाचार्य पवन गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।