बोली जिलाधिकारी, किसानों को उन्नत पौध उपलब्ध कराए कृषि वैज्ञानिक
जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र खेकड़ा परिसर में हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी का निरीक्षण किया। किसानों को उन्नत पौध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बोली जिलाधिकारी, किसानों को उन्नत पौध उपलब्ध कराए कृषि वैज्ञानिक
- डीएम ने देखी हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी
- कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में वैज्ञानिकों से ली जानकारी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी का निरीक्षण किया। किसानों को उन्नत पौध उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
खेकड़ा स्थित जनपद बागपत के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निरीक्षण किया। उद्यान विभाग के मनरेगा कन्वर्जन से एक हेक्टयर में तैयार की गई हाईटेक वेजिटेबल सीडलींग नर्सरी में मशीन चलवा कर देखी। जो ठीक प्रकार से क्रियाशील मिली। जर्मिनेशन चेंबर में तैयार हो रही सब्जियों का भी निरीक्षण किया। जिसमें 115000 पौध तैयार की जा रही हैं। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि नर्सरी पर होने वाली पौध को 1 रुपए की दर से किसानों को विक्रय किए जाता हैं। होने वाली आमदनी से नर्सरी पर कार्य कर रही समूह की महिलाओं को 80 प्रतिशत का लाभ दिया जाता है और 20 प्रतिशत नर्सरी के रखरखाव पर खर्च किया जाता हैं। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों को मल्टी लेयर फार्मिंग के प्रति जागरूक करें ताकि किसान कम जोत पर फसल उगा कर अधिक से अधिक लाभ कमा सके। उन्नतशील पौध उपलब्ध कराकर किसानों की आय भी बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। कहा कि बागपत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश की राजधानी दिल्ली के समीप का जनपद हैं। दिल्ली में सब्जियों के बडे मार्केट हैं। किसान हाईटेक नर्सरी से टमाटर, मिर्च, लौकी, कद्दू, बैंगन खीरा आदि सब्जियों की उन्नत पौध लेकर बडी आय की ओर बढ सकते है। कहा कि जो कमियां नर्सरी में दिखाई दे रही है, तत्काल एक सप्ताह के अंतर्गत ठीक हो जाएं। इसका संचालन व्यवस्थित तरीके से करें। निरीक्षण के दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय, डा. आनंद कुमार, कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी बालगोविंद यादव आदि मौजूद रहे। सहित आदि उपस्थित रहे।