रासेयो स्वयंसेविकाओं ने निकाली साक्षरता रैली

खेकड़ा कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

रासेयो स्वयंसेविकाओं ने निकाली साक्षरता रैली

रासेयो स्वयंसेविकाओं ने निकाली साक्षरता रैली
- जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
कार्यक्रम में सचिव राहुल जैन, अध्यक्ष नरेश जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश जैन और प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी ने स्वयंसेविकाओं को साक्षरता के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेविकाओं प्राची, शिवानी, काजल और साक्षी ने भी साक्षरता पर अपने विचार व्यक्त किए। दूसरे सत्र में डॉ. मीनाक्षी ने स्वयंसेविकाओं को सर्व शिक्षा अभियान की जानकारी दी और बताया कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। द्वितीय इकाई के शिविर में स्वयंसेविकाओं ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अपने मताधिकार का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने स्वयंसेविकाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर आंचल, अदीबा, भावना, सलोनी, दिशा जैन, विशाखा, दीपक कुमार, निखलेश कुमार और सत्यप्रकाश सहित अन्य स्वयंसेविकाएं आदि शामिल रहे।