ताईक्वांडो में खेकड़ा की खिलाड़ी पितांजली ने जीता मेडल
खेकड़ा कस्बे की ताईक्वांडो खिलाडी ने बडौत में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल जीता। शुक्रवार को कस्बे में खिलाडी का स्वागत किया गया।
ताईक्वांडो में खेकड़ा की खिलाड़ी पितांजली ने जीता मेडल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की ताईक्वांडो खिलाडी ने बडौत में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल जीता। शुक्रवार को कस्बे में खिलाडी का स्वागत किया गया।
बडौत के जनता वैदिक कॉलेज में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो पुरुष महिला प्रतियोगिता चल रही है। इसमें खेकड़ा की पीकेजी स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी पितांजलि मिश्रा ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता के वर्गो में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए। कोच प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि इस उपलब्धि पर पितांजली ने अगले महीने नवंबर में पंजाब अमृतसर में होने वाली ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जगह बना ली है। ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष अमित दीक्षित, पिता विनोद मिश्रा, मां रानी मिश्रा, शिक्षक डा. अवनेश सोनकर, दाताराम आदि ने हर्ष जताया।