रॉयल क्रिकेट क्लब लोनी ने सोनीपत क्रिकेट अकादमी को हराया
खेकड़ा के काठा में विश्वकर्मा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को रॉयल क्रिकेट क्लब लोनी ने सोनीपत क्रिकेट अकादमी को हराया। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
रॉयल क्रिकेट क्लब लोनी ने सोनीपत क्रिकेट अकादमी को हराया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
विश्वकर्मा ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को रॉयल क्रिकेट क्लब लोनी ने सोनीपत क्रिकेट अकादमी को हराया। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
स्वर्ग जय कुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सीजन-4 सुन्हैड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को रोमांचक मुकाबला हुआ। काठा के एनएस क्रिकेट मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में रॉयल क्रिकेट क्लब लोनी ने टॉस जीतकर पहले के गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए 185 रन बनाए। मनीष भाटी ने 72 रन और प्रवीण गुर्जर ने 55 रन बनाए। सोनीपत क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अंगद ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। राजन चौहान ने दो विकेट लिए। सोनीपत के निखिल खत्री ने 40 रन और प्रशांत ने 22 रन बनाए। रॉयल क्रिकेट क्लब लोनी की तरफ से गेंदबाजी में मनीष भाटी ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। गौरव ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच मनीष भाटी रहे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ओम दत्त पांचाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। आयोजन कमेटी लकी, वरुण, वंश, अनुज आदि मौजूद रहे।