गाजियाबाद टीएनसी ने जीता विश्वकर्मा ट्रॉफी सुन्हैड़ा का पहला मैच
स्वर्गीय जयकुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सुन्हैड़ा में शनिवार को रोमांचक मैच में गाजियाबाद टीएनसी ने दिल्ली पैंथर को पांच विकेट से हरा दिया।
गाजियाबाद टीएनसी ने जीता विश्वकर्मा ट्रॉफी सुन्हैड़ा का पहला मैच
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
स्वर्गीय जयकुमार पांचाल की स्मृति में आयोजित विश्वकर्मा ट्रॉफी सुन्हैड़ा में शनिवार को रोमांचक मैच में गाजियाबाद टीएनसी ने दिल्ली पैंथर को पांच विकेट से हरा दिया।
काठा गांव के एनएस क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली पैंथर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए। जिसमें संजय तन्नू ने 72 रन शानदार बनाए। गाजियाबाद की टीम के कप्तान मलिक ने दो विकेट और विपिन मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। जिसके जवाब में टीएनसी गाजियाबाद ने 15.5 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। गाजियाबाद टीएनसी की तरफ से शनि भाटी ने 74 वह सचिन शर्मा ने 42 रन बनाए। दिल्ली पैंथर की तरफ से संजय तनु ने दो विकेट लिए। मैच संचालन में आयोजक समिति के ओमदत्त पांचाल, शनि तंवर, मोनू तंवर, सचिन मुन्ना, लकी, गौरव कौशिक, अमित आदि ने सहयोग दिया।