कोणार्क एकेडमी खेकड़ा ने एसपीआरसी एकेडमी बागपत को हराया
कोणार्क एकेडमी खेकड़ा ने एसपीआरसी एकेडमी बागपत को हराया
- क्रिकेट में हुआ रोमांचक मुकाबला
खेकड़ा
कस्बे में आयोजित क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में कोणार्क एकेडमी की टीम ने एसपीआरसी बागपत की टीम को 55 रनों से हरा दिया। हर्षित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच रहे। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को कोणार्क विद्यापीठ क्रिकेट एकेडमी और एसपीआरसी क्रिकेट एकेडमी बागपत के बीच में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला हुआ। कोणार्क एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 25 ओवर में 186 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करते हुए एसपीआरसी एकेडमी टीम केवल 135 रन ही बना सकी। एसपीआरसी एकेडमी के कप्तान आर्यवीर ने 55 बाल में 51 रन बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले हर्षित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच रहे। खिलाड़ी गौरव, आर्यवीर, अभिषेक, अक्षय हुडडा, सागर, राजन, हिमांशु आदि ने बढिया खेल दिखाया। अतिथि एनएस स्कूल काठा के प्रबंधक आनंद कुमार और विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र धामा ने विजेताओं को सम्मानित किया। उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, क्रिकेट कोच मनीष, सुमन राणा, नरेश कुमार, मेघा आदि ने सहयोग किया।