जयंत चौधरी के स्वागत को रालोद ने की तैयारियां

रालोद मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सात फरवरी को खेकड़ा आगमन को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उनके भव्य स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की।

जयंत चौधरी के स्वागत को रालोद ने की तैयारियां

जयंत चौधरी के स्वागत को रालोद ने की तैयारियां
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रालोद मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के सात फरवरी को खेकड़ा आगमन को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उनके भव्य स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की।
जयंत चौधरी शुक्रवार को कस्बे में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर रालोद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में एक बैठक आयोजित की, जिसमें स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में मंच व्यवस्था, फूलमाला, आगंतुकों के बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता शिवचरण चौधरी ने की, जबकि संचालन खाप चौधरी जितेंद्र धामा ने किया। बैठक में कॉलेज प्रबंधक डॉ. संदीप शाह, नगरपालिका सभासद गजेन्द्र सिंह, रालोद नगर अध्यक्ष सुधीर एडवोकेट, ओम सिंह, रामकुमार धामा, हरपाल सिंह, आबिद अली सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।