जिलाधिकारी ने आईटीआई खेकड़ा परिसर में निर्माणाधीन परियोजना का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल ने शनिवार को कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में निर्माणाधीन कार्यशाला, सैद्धांतिक कक्ष और आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने आईटीआई खेकड़ा परिसर में निर्माणाधीन परियोजना का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने आईटीआई खेकड़ा परिसर में निर्माणाधीन परियोजना का किया निरीक्षण
- 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा भवन
- गांधी कालेज में मिनी स्टेडियम देखा
- समाधान दिवस में शिकायतें सुनी
खेकड़ा तेजस न्यूज रिपोर्टर
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शनिवार को कस्बे के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में निर्माणाधीन कार्यशाला, सैद्धांतिक कक्ष और आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। लगभग 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांधी कालेज में मिनी स्टेडियम को देखा। कोतवाली में समाधान दिवस में शिकायतें सुनी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईटीआई कार्यशाला में उपलब्ध मशीनों और उपकरणों का भी जायजा लिया। उन्होंने संस्थान के प्रधानाचार्य से इन मशीनों के उपयोग, उनकी वर्तमान स्थिति और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी प्रगति का युग है और युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से सशक्त करना आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक उन्नत बनाने पर जोर दिया, ताकि छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनाया जा सके और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
गांधी विद्यालय में बने मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, खेकड़ा में 52 लाख रुपये की लागत से बने मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया और इसकी सुविधाओं का जायजा लिया।
थाना समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता पूर्वक समाधान सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण और समाधान दिवस के दौरान संस्थान के अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।