गौरक्षक दल ने गडढे में फंसे गौवंश को बचाया
खेकड़ा कस्बे की सब्जी मंडी में गुरुवार को एक गौवंश गडढे में गिरकर फंस गया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और गौरक्षक दल मौके पर पहुंचा।

गौरक्षक दल ने गडढे में फंसे गौवंश को बचाया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की सब्जी मंडी में गुरुवार को एक गौवंश गडढे में गिरकर फंस गया, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस और गौरक्षक दल मौके पर पहुंचा।
टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों की मदद से गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाला। उसे तुरंत चारा-पानी दिया गया और प्राथमिक देखभाल के बाद अस्थायी गौशाला में भेज दिया गया। गौवंश को बचाने वाली गौरक्षक टीम में अजीत यादव, मोनू यादव, अमित धामा, अमरीश, ऋतिक सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।