खतौनियों में त्रुटिपूर्ण अंश निर्धारण हो तो लेखपाल से मिले किसान

खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की समस्त राजस्व खतौनियों को रियल टाइम खतौनियों में परिवर्तित करने के साथ ही खतौनी पुनरीक्षण व अंश निर्धारण से अवशेष सहखातेदारों के गाटो में अंश निर्धारण का कार्य किया जा रहा है।

खतौनियों में त्रुटिपूर्ण अंश निर्धारण हो तो लेखपाल से मिले किसान

खतौनियों में त्रुटिपूर्ण अंश निर्धारण हो तो लेखपाल से मिले किसान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की समस्त राजस्व खतौनियों को रियल टाइम खतौनियों में परिवर्तित करने के साथ ही खतौनी पुनरीक्षण व अंश निर्धारण से अवशेष सहखातेदारों के गाटो में अंश निर्धारण का कार्य किया जा रहा है। खतौनियों में त्रुटिपूर्ण अंश निर्धारण से किसानों को कोई समस्या आ रही है तो संशोधन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही अपने हल्का लेखपाल से मिलकर समाधान करा सकते है।