तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर नगर निगम ने पॉलीथिन रखने वाले दुकानदरों के खिलाफ एक विशेष अभियांन छेड़ा हुआ है। जिसके चलते शनिवार को विजयनगर जोंन में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर श्वेता सिंह ने भी सैक्टर 11प्रताप विहार में अभियान चलाया और दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉलीथिन और प्लास्टिक के डिस्पोजल बरामद करते हुए दुकानदारों के चालान काटे।
श्वेता सिंह के साथ नगर निगम विजयनगर जॉन के कई कर्मचारी और पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। जैसे ही दुकानदारों को इसकी जानकारी मिली तो दुकानदारों ने आनंद-फानन में अपना सामान अंदर रखते हुए दुकान के शटर बंद कर दिए।
लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम की टीम ने बहुत सी दुकानों पर छापेमारी की। जिस समय श्वेता सिंह की टीम प्रताप विहार क्षेत्र के वार्ड 51 में पहुंची तो दुकानदारों में भगदड़ मची गई। यहाँ के स्थानीय पार्षद पति को जानकारी मिली कि दुकानों के बाहर रखे सामान को अतिक्रमण के नाम पर जप्त किया जा रहा है।
जानकारी मिलने के बाद पार्षद पति मौके पर पहुंचे और उन्होंने श्वेता सिंह से कहा कि यहां के दुकानदारों को बेवजह परेशान ना किया जाए।
लेकिन श्वेता सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम अतिक्रमण नहीं हटा रही है। बल्कि पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और जिन दुकानदारों पर पॉलिथीन बरामद हो रही है। उनके चालान किए जा रहे हैं। पार्षद पति ने FSI के द्वारा चलाई जा रही इस अभियान का जमकर विरोध भी किया। लेकिन श्वेता सिंह की कार्यवाही लगातार जारी रही और पार्षद पति के सामने ही उन्होंने दुकानदारों के चालान काटे।
नगर निगम के द्वारा की गई इस कार्रवाई से सभी दुकानदार बेहद नाराज हैं। इतना ही नहीं दुकानदारों का आरोप है। कि पक्षपात करते हुए दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं और दुकानदारों को कभी अतिक्रमणों के नाम पर और कभी पॉलिथीन रखने के नाम पर बेवजह परेशान किया जा रहा है। इस बारे में श्री कृष्ण केक व पेस्टी शॉप के मालिक विनोद ने बताया कि उनकी दुकान किराए पर है और इस दुकान में उनका केक व पेस्टी का काम है उनकी दुकान पर थोड़ा बहुत वह डिस्पोजल रखा हुआ था।
जिसका इस्तेमाल केक और पेस्टी खाने के लिए किया जाता है। नगर निगम की टीम ने जबरन दुकान में घुसकर डिस्पोजल बाहर निकाला और उनका ₹30,000 का चालान करने की बात कही। इस दौरान काफी लोग जब मौके पर पहुंच गए और काफी ज्यादा बहस हुई तो ₹10,000 का चालान किया गया। इसके अलावा बिग बाजार सेल पर भी नगर निगम की टीम पहुंची और दुकान पर पॉलिथीन मिलने के बाद ₹15000 का चालान किया गया। नगर निगम की टीम का विरोध दुकानदारों के अलावा अन्य मौजूद लोगों ने भी किया दुकानदारों और विरोध करने वाले लोगों का कहना था, कि सबसे पहले पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्री और थोक में पॉलिथीन बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी करनी चाहिए। जब बाजार में उपलब्ध नहीं होगी तो कोई भी दुकानदार पॉलिथीन नहीं ला पाएगा।
पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाने वाली फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर श्वेता सिंह ने बताया कि पॉलिथीन के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि नियम अनुसार पॉलीथिन पर 1ग्राम से 100 ग्राम तक ₹1000, और 101ग्राम से 500 ग्राम तक ₹2000, वहीं 501ग्राम से 1 किलो ग्राम तक ₹5000 जबकि एक किलो से 5 किलो या उससे ऊपर तक ₹25000 का चालान का प्रावधान है उसी के तहत उन्होंने आज यह कार्रवाई की है। श्वेता सिंह का कहना है कि यह कार्य निरंतर जरी रहेगी।