गर्मी में बिजली कटौती से उबले कस्बावासी

गर्मी में बिजली कटौती से उबले कस्बावासी

गर्मी में बिजली कटौती से उबले कस्बावासी
खेकड़ा
नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की वजह से सोमवार को कस्बे की बिजली आपूर्ति पटरी से उतरी रही। किस्तों में कटौती के चलते कस्बा वासी उमस भरी गर्मी में उबलते रहे। पेयजल सप्लाई भी उन्हें समय से नहीं मिल सकी।
कस्बे में पिछले दिनों मोहल्ला अहिरान और फखरपुर रोड पर दो ट्रांसफार्मर फुक गए थे। विभागीय अधिकारी दोनों मोहल्ले को ट्रॉली ट्रांसफार्मर के जरिए बिजली आपूर्ति कर रहे थे। सोमवार को दोनों ट्रॉली ट्रांसफार्मर को हटाकर नए ट्रांसफार्मर रखे गए। जिससे कस्बे की बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई। किस्तों में तीन घंटे से अधिक की हुई कटौती से लोग उमस भरी गर्मी में उबलते रहे। इस दौरान वे पसीनो से तरबतर रहे। पेयजल सप्लाई भी उन्हें समय से नहीं मिल पाई। लघु उद्योग धंधे भी प्रभावित बने रहे। विभागीय जेई का कहना है कि एक दो रोज में कावड़ियां कांवड़ लेकर कस्बे में पहुंचने शुरू हो जाएंगे। उनकी सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए ट्रॉली ट्रांसफार्मर को हटाकर वहां नए ट्रांसफार्मर रखवाए गए हैं। इसलिए विद्युत कटौती हुई है।