मदरसे में पहलगाम हमले के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ
पांची गांव स्थित मदरसा इस्लामिया सैफुल हिंद में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की कड़ी निंदा की गई।

मदरसे में पहलगाम हमले के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ
- पांची मदरसे में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि
- पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पांची गांव स्थित मदरसा इस्लामिया सैफुल हिंद में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की कड़ी निंदा की गई।
मौलाना अबरार कासमी ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान की यह कायराना हरकत बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह और निर्दाेष लोगों की हत्या मानवता के खिलाफ है और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक भारतीय सेना के साथ खड़ा है और अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए। ग्रामीणों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और शांति एवं एकता की कामना की।