खेकड़ा में पानी के बहाव में कार बही

खेकड़ा में पानी के बहाव में कार बही

खेकड़ा में पानी के बहाव में कार बही
खेकड़ा।
कस्बे में गुरूवार की बारिश में कोतवाली से लेकर तांगा स्टेंड तक मार्ग पर तेज बहाव रहा। ऐसे में पानी में एक कार दूर तक बह गई। बहती कार का वीडियो सोशल मीडिया पर चलने लगा।
कस्बे में बारिश होते ही पूरा रेलवे रोड, पाठशाला रोड नाला बन जाता है। ऐसे में वाहन भी पानी में फंस जाते है। गुरूवार की बारिश के चलते पानी का बहाव काफी तेज रहा। ऐसे में पानी में फंसी एक कार दूर तक बहती चली गई। चालक ने कार से बाहर कूद कर बहती कार को एक खम्भे के सहारे लगा रोका। इस दौरान पानी में नहा रहे बच्चों ने इसका वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। जिसे देखकर लोगों ने खूब मजे लिए।