घर की छत से गिरकर बालक की मौत

फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में अपने घर की छत पर बच्चों के साथ खेल रहा 3 वर्षीय एक बालक गिरकर गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद इलाके में शोक पसरा हुआ है

घर की छत से गिरकर बालक की मौत

तेजस न्यूज़

संवाददाता नीरज शुक्ला

घर की छत से गिरकर बालक की मौत

फतेहपुर सीकरी । अपने घर की छत पर बच्चों के साथ खेल रहा 3 वर्षीय ए बालक गिरकर गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान बच्चों की मौत होने से घर में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव सिकरौदा निवासी जीतू सीएचसी के समीप चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरोसा करते हैं । जीतू उर्फ जितेंद्र शर्मा का 5 वर्षीय पुत्र डुग्गू मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर के ऊपर छत पर चला गया। डुग्गू की मां भोजन बनाने में व्यस्त रही। मां समझता रही कि बाहर खेलने गया है। घर की छत पर आंगन की ओर कोई सपोर्ट ना होने के चलते डुग्गू छत से नीचे आंगन में गिर कर गंभीर घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देने के पश्चात गंभीर घायल बच्चे को एस एन अस्पताल आगरा रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान डुग्गू की सांस थम गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।