गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और डीडीपीएस के अभिभावकों ने बोला: धन्यवाद एडीएम सिटी

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और डीडीपीएस के अभिभावकों ने बोला:  धन्यवाद एडीएम सिटी
तेजेश चौहान, गाजियाबाद 
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और डीडीपीएस के अभिभावकों ने बोला: 
"थैंक यू एडीएम सिटी " 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन एवम डीडीपीएस के पेरेंट्स ने एडीएम सिटी गंभीर सिंह को किया सम्मानित

देहरादून पब्लिक स्कूल, संजय नगर सेक्टर 23 पर 14 दिन से धरने पर बैठे अभिभावकों के मुद्दे का समाधान करने में निर्णायक भूमिका अदा करने वाले एवं  गरीब बच्चो को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए समर्पित माने जाने वाले  अधिकारी एडीएम सिटी गंभीर सिंह को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और डीडीपीएस के अभिभावकों ने उनके कार्यालय पहुंचकर न्याय की इस लड़ाई में अहम योगदान देने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त कर सम्मानित किया।

इतना ही नहीं अभिभावकों को न्याय दिलाने के लिए जीपीए के साथ कार्यालय पहुंची दादी मां ने एडीएम सिटी गंभीर सिंह के सर पर हाथ रख कर खूब आशीर्वाद दिया और कहा की आज देश को गंभीर सिंह जेसे बेटे और अधिकारियो की जरूरत है। जो निष्पक्ष रूप से जनता और गरीबों की सेवा कर सके। इस मौके पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को अपनी पुस्तक "शिक्षा पुंज" भेट की और सभी  को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने कहा की हमें गर्व है की हमारे जिले को गंभीर सिंह जैसे अधिकारी मिले हैं। आज भारत को ऐसे ही अधिकारियों की हीं बेहद जरूरत है। जो अभिभावकों को  न्याय दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि  गाजियाबाद के अभिभावक उनका ये ऋण कभी नही उतार पाएंगे।