काठा समिति का अधिकतम दायित्व नौ करोड तय

काठा गांव की साधन सहकारी समिति की सामान्य निकाय की बैठक समिति चेयरमेन सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई।

काठा समिति का अधिकतम दायित्व नौ करोड तय

काठा समिति का अधिकतम दायित्व नौ करोड तय
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
काठा गांव की साधन सहकारी समिति की सामान्य निकाय की बैठक समिति चेयरमेन सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने कहा कि समय पर ऋण जमा कराने कराने वाले किसानों को ब्याज में छूट दी जाएगी। कृषि वैज्ञानिक डा. विकास मलिक और डा. रविन्द्र कुमार ने गेहूं बुआई के टिप्स दिए। समिति का अधिकतम दायित्व 9 करोड निर्धारित किया गया। बैठक में वाइस चेयरमेन संजु, गजेन्द्र, धर्मवीर, प्रवेश, अमर सिंह, अनिल डायरेक्टर, राजेन्द्र प्रधान, साहब सिंह, रामदास आदि शामिल रहे। संचालन समिति सचिव अशोक सचान किया।