एच आर आई टी में नए सत्र की जोर शोर से हुई शुरुआत

एच आर आई टी में नए सत्र की जोर शोर से हुई शुरुआत
तेजेश चौहान, तेजस

एच आर आई टी ग्रुप के प्रांगण में एच आर आई टी एस द्वारा नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस नए सत्र के कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर बिजनेस स्टैंडर्ड से मोटिवेशनल स्पीकर दीपांकर अधिकारी रहे।

इसके अलावा संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल डायरेक्टर जनरल डी वी के जैन ग्रुप डायरेक्टर डॉ एनके शर्मा ,संस्थान के निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर छात्रों के जीवन में सफलता के लिए नई तकनीक के साथ अपडेट रहने लक्ष्य निर्धारण तथा सही योजना के महत्व को बताते हुए मुख्य अतिथि ने हमेशा कुछ नया सीखने के साथ - साथ रचनात्मक सोच और नैतिक मूल्यों के महत्व पर बल दिया। संस्थान के निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। उधर बी बी ए  विभागीय अध्यक्ष राजकुमार तेवतिया ने छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ होने वाले कल्चरल तथा स्पोर्ट्स इवेंट्स की भी जानकारी दी।

इस दौरान बी बी ए  के विभागीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार तेवतिया, बीकॉम के विभागीय अध्यक्ष डॉ मेघा जैन ,बी सी ए विभागीय अध्यक्ष सचिन कौशिक, वासुदेव शर्मा ,प्लेसमेंट हेड शैलेंद्र सोनी, डॉ अनिल त्यागी ,डॉ प्रभाकर मिश्रा, अलका बंसल, फैसल खान ,रवि शंकर श्रीवास्तव ,पूजा चौधरी, अंजलि गुप्ता ,प्रियंका त्यागी ,सोनू कुमार, दीपक कुमार ,शीतल सिंघल, सुरभि त्यागी, मानसी, विवेक त्यागी, रवि कुमार, विकास कुमार ,सोनिका व अतुल भूषण (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी( आदि मौजूद रहे और कार्यक्रम के अंदर महत्वपूर्ण योगदान दिया।