स्कूलों में चला गलघोंटू के खिलाफ मेगा अभियान

खेकड़ा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को क्षेत्र भर में मेगा अभियान चलाकर करीब एक दर्जन बडे स्कूलों में किशोर-किशोरियों को टीडी वैक्सीन लगाई गई। चयनित आयु वर्ग के करीब 480 बच्चों को वैक्सीन लगी। शुक्रवार को भी अभियान जारी रहेगा।

स्कूलों में चला गलघोंटू के खिलाफ मेगा अभियान

टीकाकरण मेगा अभियान-

स्कूलों में चला गलघोंटू के खिलाफ मेगा अभियान
- खेकड़ा के करीब एक दर्जन स्कूलों में लगे टीके
- गलघोंटू और टेटनस से बचाव का है सुरक्षा चक्र
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को क्षेत्र भर में मेगा अभियान चलाकर करीब एक दर्जन बडे स्कूलों में किशोर-किशोरियों को टीडी वैक्सीन लगाई गई। चयनित आयु वर्ग के करीब 480 बच्चों को वैक्सीन लगी। शुक्रवार को भी अभियान जारी रहेगा।
सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि टिटनस और डिप्थीरिया यानि गलघोंटू जैसे रोगों से बचाव के लिए टीडी वैक्सीन महत्वपूर्ण है। कम उम्र के किशोर-किशोरियों को इन दोनों ही रोग का खतरा अधिक होता है। वैक्सीन डिप्थीरिया से आजीवन सुरक्षा चक्र देती है। गुरूवार को खेकड़ा कस्बे के जैन इंटर कालेज, मवीकलां के किसान इंटर कालेज, विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल, फिरोजपुर के मदर डिवाइन स्कूल, गोठरा के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल आदि करीब एक दर्जन स्कूलों में टीकाकरण किया गया। अभियान शुक्रवार को भी चलेगा।