पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की इंडस्ट्रियल विजिट

हापुड़ के मसूरी में स्थित भगवती इंस्टीट्यूट में छात्रा की इंडस्ट्रियल विजिट कराई।जहाँ विद्यार्थियों ने आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी ली।

पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की इंडस्ट्रियल विजिट

तेजस न्यूज़/मो० हाशिम / साकिब राणा 

हापुड़ के मसूरी में भगवती इंस्टीट्यूट विद्यार्थियों ने चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, गाजियाबाद ने आज अपने पॉलीटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए इंडस्ट्रियल विजिट कराई।

पॉलिटेक्निक प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को स्पार्कलर मेटल प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर 140 नोएडा, का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। कंपनी के जी एम  संजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को हर प्रकार के पंखों की असेंबली के प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रोफेसर मनोज कुमार और प्रोफेसर प्रवीण कुशवाहा की देखरेख में इस भ्रमण का सफल आयोजन हुआ। विद्यार्थियों में रोहित सिंघल, आर्यन कुमार, अनस खान, अंजलि आदि विद्यार्थियों ने विजिट में प्रशंसनीय सक्रिय भागीदारी की। 

सभी विद्यार्थी विजिट की विस्तृत रिपोर्ट में लर्निंग टेक अवेज का वर्णन करके रिपोर्ट जमा करने के लिए उत्साहित नज़र आए।