खेकड़ा के गुरूशान को जेईई मेन्स में मिली सफलता
खेकड़ा कस्बे के होनहार छात्र गुरूशान ने जेईई मेन्स परीक्षा में 99.5 परसेंटायल लेकर सफलता प्राप्त की है। बुधवार को उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

खेकड़ा के गुरूशान को जेईई मेन में मिली सफलता
- परीक्षा में प्राप्त की 99.5 परसेंटायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के होनहार छात्र गुरूशान ने जेईई मेन्स परीक्षा में 99.5 परसेंटायल लेकर सफलता प्राप्त की है। बुधवार को उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
कस्बे के मुंडाला मौहल्ले के सुखलाल परिवार के स्वर्गीय रणवीर सिंह के पुत्र सुंदर धामा का पुत्र गुरूशान होनहार छात्र है। हाल ही में आए जेईई मेन्स परीक्षा के परिणाम में उसने 99.5 परसेंटायल अंक पाकर सफलता प्राप्त की। बुधवार को गुरूशान को बधाई और आशीर्वाद देने वालों का तांता लगा रहा। बधाई देने वालों मे तरूण गुप्ता, रविन्द्र धामा, नवाब सिंह एडवोकेट, अशोक धामा आदि शामिल रहे।