बोले सांसद, सशक्त भारत की नींव बन रहा है कौशल विकास मिशन
खेकड़ा राजकीय आईटीआई में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
बोले सांसद, सशक्त भारत की नींव बन रहा है कौशल विकास मिशन
- खेकड़ा की राजकीय आईटीआई के दीक्षांत समारोह में सांसद राजकुमार सांगवान ने किया प्रतिभाग
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
राजकीय आईटीआई में शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। कहा कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री की ये पहल देशभर में युवाओं के लिए रामबाण बनी हुई है। प्रधानाचार्य परवेज खान ने अतिथियों का स्वागत किया। उनको केन्द्र के माध्यम से युवाओं को मिल रहे प्रशिक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम में गंगाशरण, सतबीर सिंह, गिरिराज, भानु पंवार, एन अंसारी आदि मौजूद रहे।