पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र पर बिगडी छात्रा की हालत

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-
पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र पर बिगडी छात्रा की हालत
- सीएचसी से एम्बुलेंस टीम ने दिया उपचार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के गांधी इंटर कालेज में रविवार को दूसरी पाली की परीक्षा में एक महिला परीक्षार्थी की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह परीक्षा के बीच में ही चक्कर खाकर गिर गई। सूचना पर सीएचसी से एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची और उपचार दिया।
कस्बे में गांधी इंटर कालेज यूपी पुलिस परीक्षा का केन्द्र है। रविवार को दूसरी पाली की परीक्षा में एक महिला परीक्षार्थी परीक्षा देते समय खुद को असहज महसूस करने लगी और चक्कर खाकर गिर गई। केन्द्र व्यवस्थापक ने तत्काल सीएचसी खेकड़ा पर प्रभारी डा. मसूद अनवर को सूचना दी। एम्बुलेंस टीम ने मौके पर जाकर परीक्षार्थी को उपचार दिया। केन्द्र व्यवस्थापक उमेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थी ने दवा लेने के बाद खुद को सामान्य बताते हुए अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई।