यातायात नियमों का पालन करते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाएं नववर्ष-2024-अभिषेक वर्मा,एसपी हापुड़
हापुड़ : यातायात नियमों का पालन करते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाएं नववर्ष-2024-अभिषेक वर्मा,एसपी हापुड़ शराब पीकर स्टैंट बाज कर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई -एसपी,हापुड

मोहम्मद हाशिम हापुड़
यातायात नियमों का पालन करते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाएं नववर्ष-2024-अभिषेक वर्मा,एसपी हापुड़
शराब पीकर स्टैंट बाज कर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई -एसपी,हापुड
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने
नववर्ष-2024 के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई तैयारी एवं जनपदवासियों से की गई अपील करते हुए कहा जो लोग नव वर्ष के उपलक्ष में अपने-अपने घरों से निकलकर खाने पीने व घूमने के साथ साथ शॉपिंग करने आते हैं वे लोग नव वर्ष 2024 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये साथी यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें तथा धुंध और कोहर की वजह से सड़क पर धीरे से चले और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि रखते हुए जिले में 12 चेक पोस्ट बनाए गए हैं तथा शराब पीकर वाहन चलाने,स्टंट बाज व हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।