अब ब्रजघाट में भी नवरात्रि से डसना देवी मंदिर की दूसरी शाखा में मां के कई स्वरूप के  दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

अब ब्रजघाट में भी नवरात्रि से डसना देवी मंदिर की दूसरी शाखा में मां के कई स्वरूप के  दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
तेजेश चौहान, तेजस गाजियाबाद
अब ब्रजघाट में भी नवरात्रि से डसना देवी मंदिर की दूसरी शाखा में मां के स्वरूप के  दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु।

अब आपको आने वाले नवरात्र से जिला हापुड़ के अंतर्गत प्राचीन तीर्थ स्थान गढ़ गंगा के किनारे ब्रजघाट पर भी डसना देवी मंदिर की दूसरी शाखा के तहत एक भव्य मंदिर के दर्शन हो सकेंगे यह कहना है डसना देवी मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नर्सिंन्हानंद गिरी महाराज का उन्होंने कहा कि हरिद्वार के बाद गंगा नदी के तट पर दूसरा स्थान बृजघाट का आता है यहां पर दूर दरार से आकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सिद्ध पीठ मां महाकाली का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु भी मां भगवती के दर्शन कर धर्म लाभ ले सकें।

उन्होंने कहा कि मेरा पूर्व जन्म के कोई पुण्य उदय हुए हैं कि परम पूजनीय गुरुजी श्रीमहंत हरिगिरी जी महाराज की आज्ञा से बृजघाट में मां गंगा के तट पर महाकाली पीठ का निर्माण करने की जिम्मेदारी मिली।मां और महादेव की कृपा से मेरे शिष्य आचार्य दीपक तेजस्वी पीठ के निर्माण के प्रभारी हैं।आशा करता हूं कि आगामी नवरात्रि में हम मां गंगा के तट पर मां बगलामुखी महायज्ञ में आहुति डाल सकेंगे।इस अवसर पर अनेक महामंडलेश्वर,श्रीमहंत,महंत और संत उपस्थित रहे।सभी संतो को भी बहुत बहुत साधुवाद