कार में टक्कर लगने के बाद एक युवक कार रोकने के लिए कार के आगे खड़ा हुआ तो दूसरी कार चालक ने युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया इसी दौरान युवक अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ गया, लेकिन कार चालक ने कार को करीब 3किलोमीटर तक युवक को बोनट पर ही घुमाया
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के थाना कोशाम्बी क्षेत्र में रोंगटे खड़े करने वाली एक तस्वीर उस वक्त सामने आई, जब लोगों ने सड़क पर एक तेज रफ्तार कार के बोनट पर सरेआम एक युवक को लटके हुए देखा।युवक अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा था और कार तेज रफ्तार में चल रही थी।
जानकारी के अनुसार कोशाम्बी थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 में एक कार सवार युवक ने रमेश नामक चालक की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसका विरोध किया तो गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी युवक ने कार की स्पीड और तेज कर दी इस दौरान कार के आगे खड़े युवक ने अपनी जान बचाने का प्रयास करते हुए कार के बोंनट को पकड़ा तो कार चालक ने फ़िल्मी स्टाईल में कार को दौड़ाना शुरू कर दिया। युवक अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कार चालक ने कार को करीब 3 किलोमीटर तक दौड़ाया।
सैक्टर चार में निजी अस्पताल के पास कार को रोककर तरंग नाम के युवक ने रमेश की जमकर पिटाई भी की। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी तरंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तरंग नाम के आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी भी सीज कर दी गई है।