गणपति के एकदंत स्वरूप की हुई अर्चना

गणपति महोत्सव-
गणपति के एकदंत स्वरूप की हुई अर्चना
- गुंजायमान हुई गणेश आरती
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में आयोजित गणपति पंडालों में एक दंत स्वरूप की पूजा अर्चना हुई। भक्तों ने भगवान से परिवार की यश, कीर्ति, वैभव का वरदान मांगा।
कस्बे में अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वावधान में अर्वाचीन इंटर कालेज के प्रांगण में स्थापित गणपति पंडाल में पंडित सुभाष चंद्र शास्त्री ने भगवान के एकदंत स्वरूप की पूजा-अर्चना कराई। नवग्रह, भद्र मंडल, चौदस मार्दिका ओंकारेश्वर, श्री, का पूजन, पंचामृत से स्नान करा वस्त्र, यज्ञोपवीत, नैवेद्य, फल, फूल श्रद्धालुओ ने भगवान को अर्पित किए। भक्तों ने परिवार के लिए यश, कीर्ति, वैभव का वरदान मांगा। भजन संध्या में राजू दीवाना, टीनू रुहेला, टीना पांचाल ने भक्तिमय भजनों से शमां बांधा। अनुज शर्मा, संजय प्रजापति, नरेंद्र डब्बू, सुनील रोहिल्ला, हर्ष धामा, डा. सोनल धामा, कविता गोला, शिवानी, प्रज्ञा, कृष्ण, करुणा, ओमवती, पिंटू तेवतिया, हरिओम, मीनाक्षी शर्मा आदि शामिल रहे। उधर सीताराम मंदिर के गणपति पंडाल में गायिका दीपा सैनी के भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे। आचार्य यज्ञेश शास्त्री ने कहा कि भगवान गणपति अपने भक्तों के सभी संकट, बाधाएं दूर कर उन्हें सन्मति के रास्ते पर ले जाते है। तरूण गुप्ता, विवेक शर्मा, विनोद अग्रवाल, सुनील गुप्ता , अनिल गुप्ता, अनुज कौशिक, अंकुर गौड, मोहन, राजेश, मणि गुप्ता, विवेक शर्मा आदि शामिल रहे।