वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति , मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति , मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति , मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

नौशाद कुरैशी, आगरा 

फतेहपुर सीकरी । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जाजऊ के ब्रेन ट्री स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शिक्षा के महत्व, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया 
वार्षिकोत्सव प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र प्रदीप जलाकर मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र यादव ,विद्यालय की निदेशक उर्वशी कुमारी, शिक्षाविद नरेंद्र कुमार दहिया ,ग्राम प्रधान जयपाल सिंह ने संयुक्त रूप से की।
रंगारंग व सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान छात्र-छात्राओं ने धार्मिक ,सामाजिक जागरण, शिक्षा का महत्व ,मोबाइल के दुष्प्रभाव ,पृथ्वी का संरक्षण ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया । बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान तालियां बजती रही इस दौरान विद्यालय के प्रत्येक कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया वहीं 10वीं के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।  इस दौरान मुख्य अतिथि प्रोफेसर नरेंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की काबिलियत को देखते हुए बच्चे आगे बढ़ेंगे और नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे इस दौरान प्रमुख रूप से मुकेश डागुर ,मंडल अध्यक्ष ओमकान्त डागुर, अजीत मलान, अनूप मलान, अजीत सिंह चाहर समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे ।